UP में नाबालिग दलित प्रेमी जोड़े को कालिख पोतकर, चप्पलों की माला पहना घुमाया गया, 5 अरेस्ट
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में एक नाबालिग दलित प्रेमी जोड़े के साथ बेहद ही शर्मनाक घटना सामने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में एक नाबालिग दलित प्रेमी जोड़े के साथ बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल गांव की पंचायत के एक फरमान के बाद नाबालिग प्रेमी जोड़े के चेहरे पर कालिख पोत कर, गले में चप्पलों की माला पहना कर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया. इस मामले का वीडियो सामने आने पर घटना की जानकारी हुई. वहीं, पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. इसके बाद इनको गांव की पंचायत में मुजरिम की तरह पेश किया गया. पंचायत के सदस्य बाकायदा जज बन कर कुर्सी पर बैठ गए. प्रेमी युगल को जमीन पर बैठा दिया गया. गांव वाले भी दर्शक बन कर खड़े हो गए. इसके बाद पंचायत के सदस्यों ने इनको सजा सुनाई.
मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई?
“28 सितम्बर, 2021 को सिंगही गांव में अनुसूचित जाति के प्रेमी जोड़े को कालिख पोत कर उनके गले में जूते चप्पलों की माला डाल उन्हें घुमाया गया. घटना का संज्ञान होते ही तहरीर मिलने पर थाना गौर में 13 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल गौर पुलिस पहुंची और 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जो लगातार दबिश दे रही.”
शेषमणि उपाध्याय, सीओ हरैया
#BastiPolice थाना गौर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिंगही में नाबालिक बच्चों के मुंह पर कालिख पोतने पर थाना गौर द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय द्वारा दी गयी बाईट-#UPPInNews @Uppolice@AdgGkr@digbasti@AnilRai_IPS pic.twitter.com/ljsrPN0UoG
— BASTI POLICE (@bastipolice) September 28, 2021
सीओ हरैया ने आगे बताया कि गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, जिससे पीड़तों के साथ अन्याय न होने पाए. उन्होंने बताया कि गांव मे शांति व्यवस्था बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बस्ती: नवजात को अस्पताल से बाहर घुमाने के बहाने निकली रिश्तेदार, ₹50000 में दूसरे को बेचा
ADVERTISEMENT