सिपाही सचिन की हत्या करने वाले मुन्ना यादव की कहानी, 3.5 बीघा में इसका मकान, बेहद क्रूर है ये
यूपी तक की टीम ने जब सिपाही सचिन की हत्या करने वाले मुन्ना यादव का पूरा इतिहास खंगाला, तो उसमें इसके अपराध जगत में आने की पूरी कहानी सामने आई. खबर में आगे इस कहानी को तफ्सील से जानिए.
ADVERTISEMENT

Kannauj News: 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. बता दें कि यहां अशोक उर्फ मुन्ना यादव नामक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश और उसके बेटे ने फायर झोंक दिया. इस घटना के चलते सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई. सिपाही सचिन की मौत के बाद से कन्नौज में कोहराम मचा है. आखिर मुन्ना यादव कौन है और कैसे यह अपराध जगत का इतना बड़ा नाम बन गया? यूपी तक की टीम ने जब इसका पूरा इतिहास खंगाला, तो उसमें इसके अपराध जगत में आने की पूरी कहानी सामने आई. खबर में आगे इस कहानी को तफ्सील से जानिए.









