शामली: हरियाणा से लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब शुक्रवार देर रात जब्त की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब की एक हजार पेटियां और तीन वाहनों को जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक के मुताबिक, शामली जिले के कांधला पुलिस थाना क्षेत्र के भभीशा चेक पोस्ट पर उत्पाद शुल्क विभाग की मदद से 18 लाख रुपये मूल्य की एक हजार पेटी अवैध शराब जब्त की गई है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी बीएस भड़ाना की अगुवाई में पुलिस टीम ने इन वाहनों को रोका और उनमें से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी और एक रिवॉल्वर भी बरामद की.

अभिषेक के अनुसार, पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले पांच लोगों-रणवीर, प्रवीण, सुमित, रविंदर और कृष्ण को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में पता चला कि वे यह शराब सोनीपत से मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शामली: गांव में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग का सर्च अभियान जारी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT