शाहजहांपुर: शिक्षिका से बलात्कार और अपहरण के आरोप में विद्यालय प्रबंधक के पति पर केस दर्ज
शाहजहांपुर जिले में एक विद्यालय की प्रबंधक के पति के खिलाफ शिक्षिका से बलात्कार और उसका अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया…
ADVERTISEMENT
शाहजहांपुर जिले में एक विद्यालय की प्रबंधक के पति के खिलाफ शिक्षिका से बलात्कार और उसका अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि तिलहर क्षेत्र में एक विद्यालय की प्रबंधक सुनीता के पति वीरेश शर्मा अपने ही विद्यालय में पढ़ाने वाली 22 वर्षीय शिक्षिका को किसी काम से शाहजहांपुर ले गया और वहां एक होटल में शिक्षिका से दुष्कर्म किया तथा इस घटना का वीडियो बना लिया. उसने महिला को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह वीडियो प्रसारित कर देगा. उसने महिला को जान से मारने की भी धमकी दी.
उन्होंने बताया कि शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि शर्मा ने वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार उसका यौन शोषण किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बाजपेई ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पीड़िता ने दो दिन पहले अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और जब वे शिकायत करने गए तो आरोपी ने उन्हें धमका कर वापस भेज दिया. इसके बाद बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन आरोप है कि इसका पता लगाने पर आरोपी ने पीड़िता का उसके घर से अपहरण करवा लिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी वीरेश शर्मा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 366 (अपहरण) और 506 (जान से मारने की धमकी देने) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता की भी तलाश की जा रही है.
शाहजहांपुर: युवक की पिटाई कर उसे पेशाब पिलाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT