महिला ने प्रेमी को 74 और पति को 104 बार किया कॉल…ऐसे रची आशिक की हत्या की खौफनाक साजिश

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक हफ्ते पहले हुई बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार की गई महिला के साथ मृतक युवक के पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध थे. लेकिन इस प्रेम संबंधों की भनक जब पति को लगी तो पति के विरोध के बावजूद भी युवक महिला के साथ संबंध खत्म करने को राजी नहीं हुआ. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी या पति में से किसी एक को चुनने का ऑफर दिया, तो महिला ने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने की पूरी साजिश रच डाली. उसके बाद साजिशकर्ता पत्नी की पूरी प्लानिंग के अनुसार युवक को बहाने से बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गुन्नौर कोतवाली इलाके के अकबरपुर गांव के निवासी युवक की एक हफ्ते पहले 23 अप्रैल को कैलादेवी थाना इलाके के ठाठी गांव में बाइक से जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी, एएसपी और सीओ सहित फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो जंगल में खेतों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने बाइक सवारों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने की घटना बताई. इसके बाद पुलिस ने युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रेमी को 74, पति को 104 बार कॉल

इसी बीच कैला देवी थाना पुलिस ने मृतक युवक की जेब से मिले मोबाइल फोन के नंबर की कॉल डिटेल निकलवा कर सर्विलांस टीम के साथ जांच आगे बढ़ाई, तो मृतक युवक की एक ही दिन में ठाठी गांव की निवासी महिला प्रीति से 74 बार एक ही नंबर पर बात होने के कुछ साक्ष्य हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने महिला के नंबर की भी कॉल डिटेल निकाली तो महिला के नंबर से अपने पति घलेंद्र के साथ 104 बार कॉल पर बात की गई थी.

पुलिस इसी एंगल पर जांच करते हुए आगे बढ़ी तो कैला देवी थाना पुलिस हत्या की साजिशकर्ता महिला प्रीति तक पहुंच गई, जहां साजिशकर्ता आरोपी महिला प्रीति और उसके पति घलेंद्र और साथी युवक पप्पू को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की तो महिला ने संजय की हत्या का पूरा पर्दाफाश कर डाला. जहां थाना पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि डेढ़ साल पहले आरोपी महिला प्रीति के अपने ससुराल में रहने के दौरान ही गांव के ही निवासी युवक संजय के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. जिसके बाद से महिला और संजय का कई बार मिलना-जुलना भी रहता था. लेकिन इसी बीच एक बार प्रीति के पति घलेंद्र ने उसको प्रेमी युवक संजय के साथ मोबाइल पर बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा तो महिला के पति ने इसका विरोध किया. लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बंद नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT

प्रेमी या पति को चुनने का ऑफर

महिला के पति घलेंद्र को प्रीति और संजय के बीच प्रेम संबंध होने की जानकारी मिली तो घलेंद्र ने अपनी पत्नी प्रीति को एक साल पहले कैला देवी थाना इलाके के गांव में महिला के मायके में छोड़ आया था. जिसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी महिला और उसके पति के संबंध ठीक नहीं हुए तो महिला के पति घलेंद्र ने मायके में पहुंचकर अपनी पत्नी प्रीति से बातचीत कर अपने पति या प्रेमी में से किसी एक को चुनने और तलाक देने का ऑफर सामने दिया. लेकिन महिला अपने पति को तलाक देने के लिए तैयार नहीं हुई.

इसी बीच महिला के पति ने संजय के साथ संबंध खत्म करने की शर्त रखी तो महिला ने अपने प्रेमी युवक संजय से संबंध खत्म करने की काफी कोशिश की, लेकिन प्रेमी युवक संजय इसके लिए तैयार नहीं हुआ. तो महिला ने अपने पति घलेंद्र के साथ मिलकर संजय को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की पूरी साजिश रच डाली. जिसके बाद महिला ने 23 अप्रैल को अपने प्रेमी युवक संजय को मिलने के बहाने से मायके में बुला लिया. लेकिन जिस समय संजय अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचने वाला था तभी महिला पल-पल की जानकारी अपने पति को दे रही थी. इसी बीच जैसे ही संजय महिला के घर से 200 मीटर की दूरी पर था. तभी महिला के पति घलेंद्र और उसके साथी पप्पू ने बाइक सवार संजय को रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

संभल जिले के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद ने बताया कि गुन्नौर कोतवाली इलाके के अकबरपुर गांव के निवासी संजय का शव 23 अप्रैल को कैलादेवी थाना क्षेत्र में पड़ा हुआ मिला था. जिनकी सिर पर गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ आरोपियों का नाम सामने आया था. इसमें जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. इस मामले में घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें घलेंद्र,पप्पू और प्रीति इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT