रहमान के साथ संगीता का रिश्ता बना मौत की वजह! हदरोई ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा और 2 भाई अरेस्ट

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

Hardoi
Hardoi
social share
google news

UP News: हरदोई के काकोरी क्षेत्र के कस्बा कायस्थाना में संगीता अपने परिवार के साथ रहती थी. घर में दुर्गेश और शंकर सैनी नाम के दो भाई भी रहते थे. परिवार में खुशियां थीं. मगर अब इस परिवार में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने हरदोई को हिला कर रख दिया है. दरअसल 10 की छात्रा संगीता का प्रेम-प्रसंग रहमान नाम के युवक के साथ चल रहा था. 

पिछले दिनों वह रहमान के साथ मुंबई भी चली गई थी. मगर फिर दोनों वापस आ गए थे. काकोरी थाने में ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था. घर आने के बाद भी संगीता रहमान के साथ जाने की जिंद पर अड़ी हुई थी. ऐसे में उसके दोनों भाई उससे काफी नाराज रहने लगे. इसी बीच उसके दोनों भाइयों ने ही संगीता को ऐसी मौत दे दी, जिसे जान हर कोई सन्न रह गया है.  

रहमान के साथ रिश्ते को लेकर भाइयों ने ही बहन को मार डाला

दरअसल हरदोई पुलिस एक ब्लाइंड केस की जांच पिछले 15 दिनों से कर रही थी. यहां पुलिस को सड़क किनारे पेट्रोल डालकर झाड़ियों में आग लगाकर जलाई गई युवती की लाश मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि पवाया-गहदो मार्ग पर 30 मई के दिन झाड़ियों में एक युवती का शव जल रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाया गया. पुलिस ने मृतका के अधजले शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिा था. ये ब्लाइंड केस था. पुलिस के साथ कोई भी क्लू नहीं था. ऐसे में इसके खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था. 

ओमनी कार ने सुलझाया केस

पुलिस की अलग-अलग टीम अपने-अपने तरह से मामले की जांच कर रही थीं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थीं. तभी पुलिस की नजर एक ओमनी कार पर पड़ी, जो संदिग्ध लग रही थी. जांच में सामने आया कि ओमनी कार दुर्गेश सैनी की है. इसी दौरान लाश की पहचान संगीता सैनी के तौर पर हुई. फिर सामने आया कि संगीता, दुर्गेश सैनी की सगी बहन है.

ADVERTISEMENT

ऐसे की बहन की हत्या

दरअसल रहमान के साथ मुंबई से वापस आने के बाद और दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद भी संगीता रमहान के साथ अपना रिश्ता खत्म करने के लिए तैयार नहीं थी. वह रहमान के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई थी. इस वजह से उसके दोनों भाई उससे काफी नाराज रहते थे. ऐसे में दोनों भाइयों ने बहन की हत्या की साजिश रच डाली.

दोनों ने संगीता को मौसी के घर जाने के बहाने ओमनी कार में बैठाया और फिर रास्ते में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और पेट्रोल डालकर झाड़ियों में ही आग लगा दी. इसके बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए.

ADVERTISEMENT

पुलिस आरोपियों के घर तक पहुंच गई

दरअसल गाड़ी का पीछा करते-करते पुलिस काकोरी के कायस्थान में स्थित आरोपियों के घर तक पहुंच गई. यहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो संगीता के दोनों भाइयों ने अपना जुर्म मान लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके हत्या का खुलासा कर दिया और दोनों भाइयों को जेल भेज दिया.

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले पर नृपेंद्र (एएसपी हरदोई) ने बताया, युवती का जला शव मिला था. इस केस में पुलिस की कई टीम लगी हुई थी और मुखबिरों को भी अलर्ट पर रखा गया था. तभी ओमनी कार की जानकारी मिली. कार मालिकों का पता लगाया गया. दुर्गेश और शंकर के नाम सामने आए. उनसे पूछताछ की गई तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. उनकी बहन एक गैर समुदाय के युवक से प्यार करती थी. दोनों ने समझाया मगर नहीं मानी. इसी को लेकर दोनों ने उसे मार डाला.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT