प्रयागराज में फिर बर्बरता, एक ही परिवार के 5 लोगों को ईंट-पत्थर से कूंचकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सामूहिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के थरवई थाना क्षेत्र के…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सामूहिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव से सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घर में आग भी लगा दी. आशंका जताई जा रही है कि ईंट-पत्थर मारकर परिवार के लोगों की हत्या की गई होगी. वहीं, वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है.









