महंत नरेंद्र गिरि की कहानी: परिवार के लोग भी आते थे तो सिर्फ आशीर्वाद लेने

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद हर कोई उनके बारे में जानने को इच्छुक हैं. यूपी तक आपके लिए लगातार इस मामले से जुड़ी अपेड्टस और विशेष रिपोर्ट्स लेकर आ रहा है. आइए इसी क्रम में जानते हैं, नरेंद्र प्रताप सिंह से महंत नरेंद्र गिरी बनने तक का सफर.

नरेंद्र प्रताप सिंह से निरंजनी अखाड़े के महंत नरेंद्र गिरि बनने का सफर आज से 40 साल पहले शुरू हुआ. जब नरेंद्र प्रताप सिंह का सरयू प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई करने के बाद संसारिक दुनिया मे मन नहीं लगा तो वह 20 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर संन्यासी बनने के लिए निकल दिए.

10 साल बाद जब नरेंद्र प्रताप सिंह की मुलाकात उनके परिजनों से महाकुंभ में हुई, तो उस वक्त वह पूरी तरह से बदल चुके थे. महंत नरेंद्र गिरि के रूप में उनकी पहचान बन चुकी थी. वह संन्यास लेकर अखाड़े के महंत बन चुके थे. परिवार के लोगों ने मनाने का भी प्रयास किया था, मगर इसका असर उन पर नहीं हुआ. इसके बाद उनका और परिवार का संबंध पूरी तरह से खत्म हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महंत नरेंद्र गिरी के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह जो अध्यापक थे. अब रिटायर होने के बाद प्रयागराज स्थित अपने पैतृक छतौना गांव में रहते हैं. उनका कहना है कि नरेंद्र गिरि पढ़ने में भी ठीक थे. बस वह अचनाक घर से गायब हो गए. 10 साल बाद हम लोगों को महाकुंभ में मिले. परिवार से उनका संबंध कभी कभार का ही था.

परिवार के लोग कभी कभी बाघंबरी मठ जाकर उनका आशीर्वाद ले लेते थे. उनके निधन के बाद पूरा परिवार स्तब्ध है. परिवार का कहना है कि नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

बता दें कि प्रयागराज में 20 सितंबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में अभी तक पुलिस ने नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पुलिस हिरासत में है.

(रिपोर्ट: सुरेश कुमार सिंह / यूपी तक)

ADVERTISEMENT

तस्वीरें: महंत नरेंद्र गिरि को अंतिम प्रणाम कर CM योगी आदित्यनाथ ने किया ये ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT