नोएडा: पुलिस की चलती मोटरसायकिल में लगी आग, कांस्टेबल और होमगार्ड ने कूदकर बचाई जान

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस की मोटरसाइकिल में शनिवार सुबह आग लग गई. जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार कांस्टेबल और होमगार्ड ने कूदकर अपनी जान बचाई. दोनों कर्मचारियों ने चलती मोटरसाइकिल से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है.

धू-धू कर जलती बाइक की घटना ग्रेटर नोएडा कोतवाली दादरी के कस्बे में टी पॉइंट पर बस स्टैंड के पास की है. ड्यूटी पर तैनात पीआरवी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी मोटरसाइकिल आग की चपेट आ कर जलने लगी. सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पहुंची तब तक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई.

दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कांस्टेबल राहुल सिंह तथा होमगार्ड सुनील सुबह मोटरसाइकिल पर गश्त के लिए निकले थे, तभी दादरी टी-प्वाइंट के पास मोटरसाइकिल में आग लग गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इनपुट: भूपेंद्र चौधरी

कानपुर: प्रतिशोध में नाबालिग ने मासूम बच्चे पर डाला सैनिटाइजर, फिर लगा दी आग, जानें मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT