बाइक से आए बदमाशों ने कार सवार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, नोएडा में फिल्मी स्टाइल से हुआ मर्डर

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

Noida
Noida
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. बदमाशों ने शहर के पॉश इलाके में कार सवार युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक को बदमाशों ने 5 गोलियां मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक का नाम सूरजभान था.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 से सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक जिम करने यहां आया था. जैसे ही युवक अपनी गाड़ी से वहां पहुंचा, तभी बदमाशों ने उसे गोलियां मार दी. युवक की कार में बैठे-बैठे ही मौत हो गई.

बाइक से आए थे बदमाश

बताया जा रहा है कि हमला करने वाले बदमाश बाइक से आए थे. बदमाशों ने फिल्मी सीन की तरह इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि सरेआम हुई युवक की हत्या से क्षेत्र में दहशत मच गई है. 5 राउंड गोलियों की आवाज सुन घटना वाले एरिए  में सभी लोग सकते में हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मगर सरेआम हुई इस हत्याकांड ने नोएडा पुलिस की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बता दें कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने 4 टीमों का गठन कर दिया है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT