मेरठ में टोपी पहन कर बहन के कॉलेज गए साहिल को क्यों पीटा गया? लड़के ने खुद बताई पूरी कहानी
मेरठ में साहिल नामक युवक टोपी पहन कर बहन की फीस जमा करने कॉलेज गया था. मगर आरोप है कि टोपी पहनने के चलते उसकी पिटाई की गई.
ADVERTISEMENT
Meerut News: मेरठ के एनएएस कॉलेज में अपनी बहन की फीस जमा करने गए भाई की पिटाई मामले में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, कॉलेज में साहिल नामक युवक की पिटाई हुई थी. साहिल का आरोप है कि उसने टोपी पहन रखी थी और आरोपियों ने उससे इसे उतारने के लिए कहा था. साहिल का आरोप है कि उसने टोपी उतारने का विरोध किया, जिसके चलते उसकी पिटाई की गई. वहीं, साहिल ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
साहिल ने लगाए ये आरोप
साहिल का आरोप है कि कॉलेज ने उससे चार बार एप्लिकेशन लिखवाई. हर बार उसकी एप्लिकेशन एडिट की गई. फिर आखिर में उसकी एप्लिकेशन थाने में दी गई. साहिल के अनुसार, पुलिस को दी गई एप्लिकेशन में इस बात का जिक्र नहीं है कि टोपी पहने के चलते उसकी पिटाई की गई. साहिल ने कहा, “अब जो भी करना है पुलिस को ही करना है. बोलने वाले कुछ भी बोलते हैं, जिसके साथ होता है, उसे ही पता होता है.”
साहिल के पिता ने कही ये बात
वहीं, इस मामले में साहिल के पिता ने कहा कि ‘कई बार तहरीर लिखाई गई. बार-बार तहरीर को बदलवाया गया. चौथी एप्लीकेशन पर मुकदमा लिखा गया है. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन सही कार्रवाई करेगा, लेकिन मुकदमा सही दर्ज नहीं है.’
बता दें कि साहिल के परिजनों का कहना था कि उनने टोपी लगा रखी थी इसलिए उसको पीटा गया था. हमलावरों की साहिल ने वीडियो भी बनाई थी, लेकिन उसको बाद में डिलीट करवा दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT