2 बीवी और 6 गर्लफ्रेंड का खर्च चलाना हो रहा था मुश्किल तो बन गया क्रिमिनल, ऐसे लगाता था लाखों का चूना

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक युवक इसलिए लोगों से ठगी करने लगा क्योंकि उसे अपनी दो पत्नियां और 6 गर्लफ्रेंड की खर्च पूरा नहीं हो पा रहा था. लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट देकर 3 लाख की ठगी करने वाले अजीत मौर्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी ने बताया कि 2 पत्नियों 4 बच्चे और 6 गर्लफ्रेंड पालना मुश्किल हो रहा था इसलिए नेता से क्रिमिनल बन गया.

जिला पंचायत सदस्य भी रहा है आरोपी

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर में एक मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें यह बताए गया की एक युवक ने नकली नोट तीन लाख के बदले 6 लाख देकर धोखाधड़ी करके चला गया. पुलिस ने पूरी मामले की जांच की तो मामले को सही पाया. पुलिस ने अजीत मौर्य को लखनऊ के सरोजिनी नगर गिरफ्तार किया जो गोंडा का जिला पंचायत सदस्य रह चुका है और लोगों को लालच देकर धोखाधड़ी करता था.

मुंबई में सीखी ठगी

पूछताछ में अजीत मौर्य ने बताया कि परिजनों के दबाव में आकर नौकरी की तलाश में मुंबई चला गया. वहां एक ठेकेदार के पास रहकर पीवीसी फॉल्स सीलिंग का काम करने लगा. इसी दौरान उसकी मुलाकात संगीता नामक एक महिला से हुई. दोनों के बीच प्यार हो गया. साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों के सात बच्चे हैं. साल 2010 तक इनकी जिंदगी खुशहाल कटी, लेकिन इसी दौरान उसका काम छूट गया. इधर-उधर हाथ-पैर मारने के बाद काम नहीं मिला तो गोंडा लौट आया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसे लगाता था लाखों का चूना

मुंबई में रहने के दौरान अजीत कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया, जो ठगी का काम किया करते थे. उन लोगों के साथ रहते-रहते इसने भी ठगी के गुर सीख लिए. गांव वापस आने के बाद इसने धोखाधड़ी का धंधा शुरू करने का प्लान बनाया. अजीत पहले अपने शिकार को 100-100 रुपए के असली नोट नकली बताकर दे दिए जाते. उससे कहा जाता कि इसे ले जाकर बाजार में चलाओ. नोट चूंकि असली होते तो आसानी से चल जाते थे. इसके बाद शिकार को उन पर भरोसा हो जाता. फिर बड़ी संख्या में पैसों की डिमांड की जाती. उन पैसों को डबल करने का वादा किया जाता. शिकार जब पैसे लेकर आता तो उसे नकली नोटों से भरा बैग देकर आरोपी फुर्र हो जाते. बैग खोलने के बाद शिकार ठगा रह जाता.

ऐसा फंसा पुलिस की जाल में

वहीं लखनऊ के रहने वाले धर्मेंद्र से अजीत मौर्य और उसके गैंग ने इसी तरह से ठगी की. ठगी के बाद धर्मेंद्र ने इसके बाद उन्होंने सरोजनी नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अजीत को वारदात के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

पुलिस के सामने खुला राज

डीसीपी साउथ जोन विनीत जायसवाल के मुताबिक, ‘आरोपी अजीत मौर्य के गैंग में दो लोग और शामिल हैं. तीनों मिलकर रेंडम मोबाइल पर डायल करते हैं और आधे घंटे में डबल करने की स्कीम बताते हैं. उसके बाद विश्वास दिलाने के लिए असली नोटों को नकली बढ़कर पहले देते हैं. जब पीड़ित को यकीन हो जाता है तब सारे नकली नोट दे देते हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली नोट भी बरामद किए हैं और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. उसने बताया कि 2 पत्नियों 4 बच्चे और 6 गर्लफ्रेंड पालना मुश्किल हो रहा था इसलिए नेता से क्रिमिनल बन गया.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT