महाराजगंज: जान गवां चुके बेटे की बीमा राशि के लिए पिता से घूस लेते लेखपाल को ACB ने पकड़ा

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के महराजगंज जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है. दरअसल हरपुर महन्त निवासी राजेन्द्र के बेटे की विगत दिनों दुर्घटना में मौत हो गई थी. किसान दुर्घटना बीमा का लाभ लेने के लिए राजेन्द्र ने आवेदन किया था. जिसकी जांच निचलौल तहसील में तैनात लेखपाल सुबास पटेल को मिली थी.

जांच के नाम पर लेखपाल पैसे की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत पीड़ित राजेन्द्र ने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से की. टीम ने पहले शिकायत की सत्यता की जांच कराई थी. सही पाए जाने के बाद गुरुवार को महाराजगंज की एक मिठाई की दुकान पर पीड़ित को पैसे देकर भेजा गया. जैसे ही लेखपाल ने पैसे लिए तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया.

महाराजगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा कर लेखपाल को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि लेखपाल सुभाष पटेल का कहना है कि पीड़ित एक पुरानी रंजिश में उसे फंसा रहा है. उसका कहना है कि उसने पैसा लिया नहीं बल्कि शिकायतकर्ता जबरन उसके हाथ में पैसे पकड़ा रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिकायत मिली थी कि एक लेखपाल किसान दुर्घटना बीमा में रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस मांग रहा है. शिकायत की पहले जांच कराई गई तथा सत्य पाए जाने के बाद गोरखपुर एंटी करप्शन की टीम महाराजगंज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और डीएम द्वारा दो वरिष्ठ बाबुओं को साथ में लगाया गया. जिसके बाद टीम ने निचलौल तहसील में तैनात लेखपाल को 5 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.

संतोष दीक्षित, मुख्य निरीक्षक, एंटी करप्शन

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

ADVERTISEMENT

शाहजहांपुर: ACB ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा तो वो फूट-फूटकर रोने लगा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT