कौशांबी: बिन शादी बेटी हो गई थी प्रेग्नेंट, माता-पिता ने उतारा मौत के घाट, चार अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. बेटी के शव को तेजाब से जला दिया, ताकि लाश जल्दी सड़ सके और उसकी पहचान न हो सके. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासा का दावा करते हुए माता-पिता समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंझनपुर थाना क्षेत्र का मामला है.
दरअसल, बिन शादी बेटी प्रेग्नेंट हो गई थी और उसके माता-पिता इसी बात से खफा हो गए थे. समाज में अपनी झूठी शान के खातिर आरोपी पिता अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी का गला घोंट कर मार डाला.
शातिर पिता ने बेटी के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दो भाइयों को भी इस साजिश में शामिल कर लिया था. आरोपी पिता ने मंझनपुर कोतवाली में बेटी के लापता होने की तहरीर भी दी थी, लेकिन मंगलवार को युवती का शव गांव के बाहर एक नहर में बरामद हुआ तो रहस्य से पर्दा उठा.
शक के आधार पर पुलिस ने युवती के पिता को उठाकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी उसकी पत्नी और शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंझनपुर थाना में एक 20 वर्षीय लड़की की गुमशुदगी रिपोर्ट 3 फरवरी को दर्ज कराई गई थी. 7 फरवरी को उसी गांव के बाहर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जो गुमशुदा लड़की उसके पिता द्वारा पहचान की गई थी. गुमशुदगी रिपोर्ट को धारा 302, 201 आईपीसी तमरीन किया गया था. विवेचना के दौरान जो पहले गुमशुदगी हुई थी जो उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर शक पाया गया कि घटना इसके पिता के द्वारा की गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे बताया कि जब पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसकी बेटी कई युवकों से मोबाइल पर बात करती थी. पिता को इससे शक था कि बेटी प्रेग्नेंट है. इसी आधार पर उसने अपनी पत्नी के साथ बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को अपने दो भाइयों के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया.
कौशांबी में दर्दनाक हादसा, मकान में अचानक लगी आग, अंदर सो रही 3 साल की मासूम जिंदा जली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT