नहर में न्यूड मिली वकील मोहिनी तोमर की बॉडी! पति पहुंचा आया था कोर्ट, देर शाम ये क्या हुआ?
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार दोपहर जिला सत्र न्यायालय से लापता हुईं महिला वकील मोहिनी तोमर का शव बुधवार देर रात कासगंज की हजारा नहर में उतराते हुए मिला पुलिस को मिला.
ADVERTISEMENT

Kasganj Crime News
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार दोपहर जिला सत्र न्यायालय से लापता हुईं महिला वकील मोहिनी तोमर का शव बुधवार देर रात कासगंज की हजारा नहर में उतराते हुए मिला पुलिस को मिला. महिला वकील का शव नहर में मिलने की सूचना पर कासगंज एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की सघनता से जांच में जुट गई है.









