पत्नी ने की मुखबिरी…प्रेमी ने सुपारी देकर मरवाया, कानपुर में करोड़पति युवक की हत्या की सुलझी गुत्थी

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

राज मिस्त्री के इश्क में पत्नी ने करवाया करोड़पति पति का मर्डर, अब मृतक के बेटे के किया बड़ा खुलासा
राज मिस्त्री के इश्क में पत्नी ने करवाया करोड़पति पति का मर्डर, अब मृतक के बेटे के किया बड़ा खुलासा
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में पति-पत्नी के अटूट रिश्तों के कत्ल की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. कानपुर में पति, पत्नी, राजमिस्त्री और अवैध संबंध… कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बना उसे अंजाम दिया था. मृतक प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक था. पति की हत्या के लिए पत्नी ने चार लाख रुपए में हत्यारे हायर किए थे. जिन्होंने कार से कुचल कर हत्या की थी, ताकि शिक्षक की हत्या हादसा लगे. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए शिक्षक की पत्नी, प्रेमी और एक कार चालक को अरेस्ट किया है.

पत्नी ने प्रेमी ने सुपारी देकर पति को मरवाया

पुलिस ने इस वारदात में शामिल टीचर की पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी और उसके प्रेमी शैलेंद्र सोनकर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि 4 नवंबर को चकेरी के कोयलानगर निवासी टीचर राजेश गौतम (41) की कार से कुचलकर मौत हो गई थी. उस वक्त राजेश मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. पुलिस शुरू में इसे हादसा मानकर चल रही थी. लेकिन राजेश के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई तो सबसे पहले उसके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा. इसमें टक्कर मारने वाली कार पहले से खड़ी दिख रही है. जैसे ही राजेश वॉक पर आए तो कार चल पड़ी और उन्हें कुचल दिया. इससे साफ हो गया कि घटना सामान्य नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

करोड़पति युवक की हत्या की सुलझी गुत्थी

वहीं घटना के बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की और राजेश की पत्नी से भी पूछताछ की. पुलिस ने जब राजेश की पत्नी पिंकी की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उसने घटना वाले दिन जिस नंबर पर बात की थी, वो शैलेंद्र सोनकर के नाम से है. पुलिस ने शैलेंद्र और पिंकी दोनों से पूछताछ की तो पूरी वारदात से पर्दा उठ गया. फिलहाल, पुलिस ने पिंकी, शैलेंद्र और शैलेंद्र के चचेरे भाई विकास को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के बाद पत्नी ने कही ये बात

वहीं हत्या की प्लानिंग के बारे में शैलेंद्र ने बताया कि एक ड्राइवर हायर किया था ढाई लाख रुपये में. कार से राजेश को कुचलने का प्लान था. हत्या के बाद घबरा कर पिंकी को फोन किया था. पूरी बात बताई कि ऐसे-ऐसे हो गया है. ज्यादा देर बात नहीं हुई. इसपर पिंकी ने बस इतना कहा- एक्सीडेंट हो गया क्या… ठीक है, जैसे ठीक है, जैसे भी करना है करो.

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि मृतक टीचर राजेश गौतम की पत्नी पिंकी ने बीएड कर रखा है. राजमिस्त्री शैलेंद्र से पिंकी का अफेयर शुरू हो गया था. दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए. इस बारे में जब राजेश को बता चला तो उन्होंने शैलेंद्र के घर पर आने पर रोक लगा दी. इसके बाद राजेश और पिंकी के बीच अक्सर विवाद होने लगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT