जौनपुर में युवक ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर गोली चलाई, वृद्ध की मौत

राजकुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रामनगर बिधमौवा गांव में सोमवार की रात करीब 12 बजे एक युवक ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर गोली चला दी, जिससे इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि घायल अन्य सदस्यों का अस्पताल में उपचार चल रहा है जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में घटना होने की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि रामनगर निवासी रविंद्र यादव का परिवार दो दिन पहले मुंबई से आया है.

सिंह ने यादव की बेटी खुशबू के हवाले से बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे परिवार के लोग भोजन के बाद अपने-अपने कमरे में थे, तभी पड़ोस का आकाश उर्फ राजू पिस्टल लेकर पहुंचा.

उन्होंने बताया कि राजू ने पहले रविंद्र के पिता राजबली (65) पर गोली चलायी, यह देखकर रविंद्र की मां शांति देवी (60), पत्नी विमला देवी (40) और बेटा गौरव (13) कमरे से बाहर आए तो राजू ने इन्हें भी गोली मार दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि रविन्द्र यादव (42) को उसने पिस्टल की मुठिया से मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही राजबली की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्‍थानीय निवासियों ने दावा किया कि हमलावर युवक सनकी किस्म का है और मुंबई में वह एक मामले में जेल भी जा चुका है.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

जौनपुर में पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका, दोनों की मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT