लखनऊ से नशीली दवाओं के इंटरनेशनल सौदागर अरेस्ट, बिटकॉइन से लेते थे पेमेंट

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने नशीली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय सौदागरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. डार्क वेब से डील होती है और बिटकॉइन में पेमेंट. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के मदेयगंज इलाके से इसी धंधे से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि यूपी एसटीएफ को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय सौदागरों के बारे में सूचना मिली थी. इस पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और लखनऊ के मदेयगंज इलाके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ के मदेयगंज इलाके से बस्ती निवासी फैजान खान, लखनऊ के तौफीक उर्फ सुफियान, अशरफ खान और सार्थक वर्मा को गिरफ्तार किया.वहीं जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन खरीदारों से संपर्क करने वाला इस गैंग का पांचवा मेंबर सुमित शर्मा अभी फरार है. बता दें कि डार्क वेब के जरिए नशीली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय सौदागर खरीदारों का नंबर लेकर गैंग करता था उनसे संपर्क. खरीदार की डिमांड के हिसाब से लखनऊ आसपास के जनपदों में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को खरीद कर करता था. कुरियर से सप्लाई नशीली दवाओं को भेजने के बदले में बिटकॉइन के जरिए पेमेंट लिया जाता था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि यह पहले मौका नहीं है जब यूपी एसटीएफ ने डार्क वेब से नशीली दवाओं का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है.इससे पहले सिंतबर में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के आलमबाग इलाके से इसी धंधे से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से प्रतिबंधित दवाओं की 1300 गोलियां एक पैकेट में बरामद हुई थीं. इन दवाओं को मेक्सिको के रास्ते अमेरिका और रूस तक नशे के कारोबारियों को सप्लाई किया जाता था.

लखनऊ की शाम अब और होगी खूबसूरत, डायनमिक लाइटिंग से जगमग हुआ विधानसभा और लोकभवन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT