तेरहवीं कराने जा रहे थे पंडित सुरेंद्र मिश्रा, रास्ते में हुआ बड़ा कांड और बांदा में मचा हड़कंप
Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तेरहवीं संस्कार करवाने जा रहे पंडित जी को रास्ते में ही गोली मार दी. जानिए ये पूरा मामला
ADVERTISEMENT
UP News: बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के माफी गांव में 55 साल के पंडित सुरेंद्र मिश्रा पूजा-कर्मा करवाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. बीते बुधवार के दिन वह पड़ोस में ही तेरहवीं संस्कार की पूजा करवाने जा रहे थे. मगर रास्ते में उन्हें गोली मार दी गई. आरोप है कि गांव के दबंग और हिस्ट्रीशीटर ने अवैध तमंचे से पंडित जी पर गोली चला दी. गोली चलने से गांव में हड़कंप मच गया.
लोगों ने जैसे ही पंडित जी को घायल अवस्था में जमीन पर पड़े देखा, सभी सन्न रह गए. परिजन फौरन घायल को अस्पताल में लेकर गए. यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए घायल को कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि तेरहवीं संस्कार करवाने जा रहे पंडित जी से हिस्ट्रीशीटर शराब के लिए पैसे मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर ही आरोपी ने पीड़ित पर गोली चला दी.
शराब के पैसे नहीं दिए तो मार दी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पंडित सुरेंद्र मिश्रा पड़ोस में ही तेरहवीं संस्कार करवाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में दबंग और हिस्ट्रीशटर भी खड़ा था. उसने सुरेंद्र मिश्रा को देख उनसे शराब के लिए पैसे मांगने शुरू कर दिए. पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी गाली-गलौज करने लगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने अचानक अपना तमंचा निकाला और पंडित पर होगी चला दी. गोली लगते ही पीड़ित बुरी तरह से घायल हो गया और सड़क पर ही गिर गयाय. बताया जा रहा है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. मौके पर पुलिस भी पहुंची. फिलहाल पुसिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर तिंदवारी थाना अध्यक्ष राधा कृष्ण तिवारी ने बताया, दोनों पड़ोसी हैं. ये पूरा विवाद शराब के पैसे मांगने को लेकर हुआ था. इस दौरान पीड़ित को गोली लग गई. पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत की गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT