हरदोई: दहेज हत्या का आरोपी जेल के बैरक के शौचालय में खून से लथपथ मिला, मौत

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के हरदोई जिला कारागार में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक बंदी लहूलुहान हालत में बैरक के शौचालय में पड़ा मिला. कैदी के गर्दन पर ब्लेड से कटने का गंभीर घाव था. आनन-फानन में जेलकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दहेज हत्या के मामले में 21 महीने से जेल में निरुद्ध था. आज दोपहर गणना के समय उसके न मिलने पर बंदी की खोजबीन की गई तो वो लहूलुहान हालत में शौचालय में पाया गया. जेल कारागार प्रशासन द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला कारागार प्रशासन ने इसे आत्महत्या बताया है और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

हरदोई के जिला कारागार में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जिला कारागार से एक कैदी की खुदकुशी की खबर आई. दरअसल थाना सांडी के काईमऊ गांव का रहने वाले सलमान (25) पुत्र नौशाद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने 19 सितंबर 2020 को सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब से सलमान जेल में बंद था. जिला कारागार प्रशासन के मुताबिक सलमान का भाई शाहरुख उससे मिलने आया था. मुलाकात के बाद बंदियों की गिनती शुरू की गई तो एक बंदी कम निकला.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गायब बंदी की खोजबीन की गई तो लहूलुहान हालत में शौचालय में मिला. उसका गला ब्लेड से रेता हुआ पाया गया. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में जेलर के मुताबिक दहेज हत्या के आरोपी ने ब्लेड से अपना गाला काटकर खुदकुशी की है.

वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर जेल के अंदर ब्लेड कैसे पहुंचा. फिलहाल मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ADVERTISEMENT

पैसे नहीं मिले तो पिता के सामने बेटे ने मां के सिर पर ईंट मारकर की हत्या- हरदोई पुलिस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT