ग्रेटर नोएडा: प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेच रहा था बीयर, ऐसी सजा मिली कि अब दूसरे भी डरेंगे

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा में शराब की ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है. थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास स्थित एक बीयर शॉप का सेलर कथित तौर पर प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बीयर बेच रहा था.

मामले की सूचना आबकारी विभाग को हुई तो आबकारी विभाग ने बीयर शॉप के आरोपी सेलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि जिसके नाम पर बियर शॉप का लाइसेंस है उसपर आबकारी विभाग ने 75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पूरा मामला 21 मार्च की रात का है.

विस्तार से जानें पूरा मामला

थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास की एक बीयर शॉप का है. जहां पर दो व्यक्ति 21 मार्च की रात को एक ब्रांड की बीयर खरीदने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बीयर पर लगे प्रिंट रेट के आधार पर ही पैसे देने की कोशिश की थी, लेकिन बीयर शॉप के सेलर रविकुमार ने कथित तौर पर उन्हें बीयर प्रिंट रेट से ज्यादा 20 रुपये पर देने की बात कही. यह सुन उनमें से एक व्यक्ति वीडियो बनाने लगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों व्यक्ति सेलर से सही रेट पर बीयर देने की बात कह रहे हैं, लेकिन सेलर कहा रहा है कि यह उसका हक. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल कर दी.

आबकारी विभाग ने लिया एक्शन

जब इस पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को हुई तो आनन-फानन में आबकारी विभाग ने बीयर शॉप पर पहुंच कर वीडियो में दिख रहे सेलर रवि को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आबकारी विभाग ने बीयर शॉप के मालिक सुरेंद्र कुमार पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

ADVERTISEMENT

इस मामले को लेकर डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर राकेश बहादुर ने बताया कि पहले ही इसी बीयर शॉप की ओवर रेटिंग की शिकायत लोगों द्वारा की गयी थी, जिसपर इनको चेतावनी भी दी गयी थी. अब यह वीडियो जब सामने आया तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि बियर शॉप के मालिक सुरेंद्र कुमार पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT