गोरखपुर: व्यापारी की आंख में मिर्च झोंककर लूटे गए ₹2.50 लाख, एक सप्ताह में दूसरी ऐसी घटना

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में चौरी चौरा के फुलवरिया इलाके में शुक्रवार को चार बदमाशों ने एक व्यापारी के आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर कथित तौर पर ढाई लाख रुपये की लूट कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी ये पैसा अपने किसी जानने वाले से लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान चारों बदमाशों ने व्यापारी को रोककर उसकी आंख में मिर्च झोंकी और बैग में भरा हुआ पैसा लेकर फरार हो गए.

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले भी एक व्यापारी से चौरी चौरा क्षेत्र में ही आंख में मिर्च का पाउडर डालकर करीब 1.74 लाख रुपये लूट लिए गए थे. वहीं, मामले में एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि सूचना मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. सर्विलांस टीम की मदद से अपराधियों की तलाश की जा रही है, जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यहां जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सरैया मरचहवा टोला निवासी अजय कुमार देवरिया जिले के रुद्रपुर से अपने किसी जानने वाले के पास से ढाई लाख रुपये लेकर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के पास चार बदमाशों ने अजय की बाइक रोककर उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया.

इसके बाद सभी आरोपी अजय का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और अजय की तहरीर पर चौरी चौरा थाने में केस दर्ज किया. पुलिस अब लूट करने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि ऐसा ही एक और मामला पिछले हफ्ते पहले हुआ था. जब गोरखपुर जिले के  चौरी चौरा के सरदारनगर फुटहवा इनार मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर एक अन्य व्यापारी से 1.74 लाख रुपये लूट लिए थे.

पुलिस ने क्या बताया?

एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि 23 सितंबर को शाम के करीब 6 बजे सरदार नगर निवासी अजय कुमार ने यह सूचना दी कि जब वह देवरिया से अपने किसी जानने वाले के पास से पैसा कलेक्ट करके आ रहे थे, तब रास्ते में ग्राम फुलवरिया के पास 4 अज्ञात अपराधियों ने उनकी आंख में मिर्च डालकर उनसे ढाई लाख रुपये लूट लिए.

उन्होंने आगे बताया कि इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. अभियोग के अनावरण के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलान्स की टीम के साथ ही स्वॉट टीम और थाने की टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही घटना का अनावरण करके अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

महज 536 रुपए की मासिक किस्त में करें 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, गोरखपुर से चलेगी ट्रेन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT