गाजीपुर: युवक ने गर्लफ्रेंड को मिलने को बुलाया और दोस्तों संग किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक नाबालिग लड़की से गैंग रेप के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गाज़ीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मिरनापुर गांव का है, जहां बीते 14 मार्च को एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घर वालों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब बदहवास लड़की किसी तरह से गंभीर हालत में घर पहुंची. लड़की की हालत देख परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे.

पुलिस ने चारों आरोपियों को भेजा जेल

अस्पताल में पीड़िता की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली गाज़ीपुर में धारा 376, 506 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.मामला दर्ज होते ही पुलिस और स्वाट टीम गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में जुट गई. सूत्रों के अनुसार आरोपियों में एक दीपक उर्फ गोपी लड़की को पहले से जनता था और उसका बॉयफ्रेंड भी था.

बॉयफ्रेंड ने दिया घटना को अंजाम

युवक ने पीड़ित को मिरनापुर सक्का गांव के ट्यूबवेल पर बुलाया और फिर वहां पहले से मौजूद चार दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद लड़की को गंभीर हालत में छोड़कर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. लड़की किसी तरह घर पहुंची तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं परिजनों के तहरीर के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना पर गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल, एक बाइक और व एक पेन ड्राइव बरामद किया है. पुलिस सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT