‘आई लव गाजीपुर’ का दिल चुराने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में होली की मस्ती में शरारती तत्वों की शैतानी उनपर भारी पड़ गई है. मामला गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में होली की मस्ती में शरारती तत्वों की शैतानी उनपर भारी पड़ गई है. मामला गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका का है. जहां लंका क्षेत्र में बने सेल्फी प्वाइंट ‘आई लव गाजीपुर’ का दिल होली के दिन कुछ बाइक सवार शरारती युवकों ने उखाड़ा और बाइस से लेकर फरार हो गए. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.









