गाजियाबाद : युवती की हत्या के बाद मां फरार, आरोप- बेटी की इस आदत से परेशान थी वो

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके में एक मां पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मां ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मां ने ही पुलिस को फोन करके दी. उसके बाद वो घर से फरार हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार मां की तलाश शुरू कर दी है.

क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मां नफीसा ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि उसने अपनी बेटी अमरीन की हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर घर में लड़की की लाश पड़ी हुई थी. हालांकि पुलिस के पहुचने से पहले ही मां नफीसा घर से फरार हो गयी.

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार मां नफीसा अपनी 19 बर्षीय बेटी अमरीन की नशे की लत से परेशान थी. उसने तकिए से बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी. बेटी नफीसा नशे की लत के कारण बार-बार घर से भाग जाती थी. जिसकी वजह मां परेशान रहती थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार नफीसा के पति की मौत हो चुकी है. वो ही छोटा मोटा काम कर किसी तरह घर का खर्चा चला रही थी. बेटी की नशे की लत के कारण वो काफी परेशान रहती थी. दो जून की रोटी के लिए मशक्कत और बेटी के अक्सर घर से भाग जाने के कारण वो काफी तंग आ चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार हत्यारी मां नफीसा की तलाश शुरू कर दी है.

गाजियाबाद: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर ट्रॉली बैग में शव ले जा रही थी विवाहिता, ऐसे पकड़ी गई

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT