महिला से संबंध के चक्कर में टूटी दोस्ती! फिर पॉश सोसायटी के पास युवक ने खेला खूनी खेल
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एक पॉश सोसाइटी के पास हुई युवक की हत्या के मामले ने सनसनी मचा दी है.
ADVERTISEMENT
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एक पॉश सोसाइटी के पास हुई युवक की हत्या के मामले ने सनसनी मचा दी है. बीती रात थाना इंदिरापुरम पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या अवैध संबधों की वजह से हुई है.
सरेआम हुई हत्या
बता दें कि मृतक युवक की पहचान दिल्ली निवासी विवेक के रुप में हुई है. पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिससे मिलने युवक यहां पहुंचा था. स्थानीय लोगो का कहना है कि यहां कुछ युवक बैठे हुए शोर शराबा कर रहे थे , तभी तेज आवाज आई की, मार दिया- मार दिया और सभी लोग मोके से फरार हो गए. लोगों ने आकर देखा तो घायल युवक पड़ा हुआ था. घटना कनावनी पुलिस चौकी के पास की है. स्थानीय लोगों नं एक दो बार पुलिस को चौकी पर जाकर कहा और घटना के बारे में बताया उस के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई तो फिर लोगो ने 112 नंबर पर फ़ोन किया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर जब तक तक काफ़ी देर हो चुकी थी. अस्पताल में युवक को मृतक घोषित कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवेक का किसी महिला के साथ संबंध को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैय स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से इलाके में डर का माहौल बन गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महिला के साथ संबंध को लेकर हत्या
वहीं इस पूरे मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस को डायल 112 के माध्यम से एक सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है. तत्काल घटनास्थल पर इंदिरापुरम पुलिस पहुंचती है और उस व्यक्ति को लेकर अस्पताल जाती है. अस्पताल में घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जाता है. घटनास्थल पर उपस्थित चश्मदीद गवाहों के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जिसका नाम गोविन्द पुत्र लल्लन शाह जोकि मूल रूप से छपरा बिहार का रहने वाला है. गोविंद इस समय गाजियाबाद के कनावनी क्षेत्र में ही रहता है. आरोपी से अभी पूछताछ में पता चला है कि किसी मृतक को वो जानता था और एक महिला के साथ संबंध को लेकर युवक की हत्या की गई है. आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT