यूपी से बाइक चुराकर बिहार में बेचता था यह गैंग, चंदौली पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

उदय गुप्ता

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli Crime News) में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है. जो चंदौली सहित आसपास…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli Crime News) में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है. जो चंदौली सहित आसपास के जिलों से मोटरसाइकिल चुराते थे और बिहार ले जाकर बेच दिया करते थे.

पुलिस ने इस गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो चंदौली के सैयदराजा थाना इलाके के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. जिन्हें चंदौली गाजीपुर बलिया और अन्य जिलों से चुराया गया था.

पुलिस के अनुसार चोरों का यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय था और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर मोटरसाइकिल चुराता था. इसके उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे बिहार के इलाके में इन मोटरसाइकिलो को बेच दिया जाता था. पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल के मुताबिक इन सभी बाइक चोरों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

चंदौली: बच्चा चोरी की अफवाहों पर पुलिस सख्त, जारी की एडवाइजरी

    follow whatsapp