अमेठी: जमीन विवाद में चार की मौत, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

भाषा

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए संर्घष में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मामले में अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह और सिपाही स्वतन्त्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश सिंह ने बताया, ‘‘गांव राजापुर मजरे गुंगुवाछ निवासी पूर्व प्रधान संकठा प्रसाद के घर के बगल में खाली सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर अमरेश यादव और राम दुलार यादव के बीच विवाद था, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच मंगलवार देर शाम लाठी-डंडो से मारपीट हुई.’’

एसपी ने बताया कि घटना में घायल एक ही परिवार के चार व्यक्तियों संकठा यादव (61), हनुमान यादव (40), अमरेश यादव (32) और पार्वती यादव (59) की मौत हो गई, जबकि घायल चार अन्य लोगों का इलाज ट्रामा सेंटर, लखनऊ मे चल रहा है.

सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य को भी पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनायी गई है. उन्होंने बताया कि मामले में उदासीनता बरतने के आरोप में अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह और सिपाही स्वतन्त्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मौके पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अयोध्या के पी सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं, यह जमीन को लेकर विवाद था.’’

उन्होंने बताया कि विवाद में चार लोगों की मौत हो गई है, आरोपियों में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच, अस्पताल में मौजूद पीड़ित पक्ष की गायत्री ने पत्रकारों से कहा कि उनके घर के सामने एक बंजर जमीन है. विरोधी गुट वहां अपना मकान बना रहा था और उनके घर तक की जमीन पर कब्जा कर रहा था. आपत्ति करने पर उन्होंने लाठियों से हमला कर दिया.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि हमला करने वालों में वर्तमान प्रधान आशा तिवारी के बेटे नितिन तिवारी समेत कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे.

मामला पूर्व में पुलिस के पास गया था, जिसके बाद आरोपियों ने काम रोक दिया था. उन्होंने दावा किया कि हमले में लगभग 20 से 25 लोग शामिल थे और आरोप लगाया कि बाहर से भी गुंडों को बुलाया गया था.

घटना पर समाजवादी पार्टी ने दी प्रतिक्रिया

ADVERTISEMENT

इस मामले में समाजवादी पार्टी (एसपी) ने ट्वीट कर कहा है, “ना कानून का डर, ना पुलिस का इकबाल! अमेठी में भूमि विवाद में पूर्व प्रधान समेत चार लोगों की हत्या से फैली दहशत. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना! क्या यही है वह व्यवस्था जिसके लिए जनता ने वोट दिया? दोषियों को कठोरतम सजा दिला हो न्याय.”

मथुरा: ‘पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या की’, पुलिस ने बताई ये वजह

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT