UP में बीजेपी नेता को गला दबा कर मार डाला? घर में मिली लाश, दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री थे
उत्तर प्रदेश के बागपत में बीजेपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर की कथित तौर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बागपत में बीजेपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर की कथित तौर पर तौलिए से गला दबाकर हत्या कर दी गई है. पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री तोमर का शव उन्हीं के घर में बिस्तर पर पड़ा मिला है. वहीं, मौके से उनकी गाड़ी भी गायब मिली है.
मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल रोड का है. तोमर का ड्राइवर विजय सुबह के वक्त जब उनके घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला. दरवाजा तोड़कर देखा गया तो तोमर की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली. इसके बाद, विजय ने तोमर के परिजनों और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
कौन थे आत्माराम तोमर?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आत्माराम तोमर जनता वैदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं. उन्होंने 1993 में छपरौली विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. 1997 में वह दर्जा प्राप्त मंत्री बनाए गए थे.
रिपोर्ट: दुष्यंत त्यागी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT