ओह अल्लाह अब न करिबे चोरी…पहले चलाई पुलिस पर गोली फिर जब खुद हुआ घायल तो ये बोला असलम
UP News: अपराधी का जब अपराध पकड़ा जाता है, तो वह अक्सर पुलिस के सामने रोता है और बार-बार अपने गुनाहों की माफी मांगता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला यूपी के बहराइच में.
ADVERTISEMENT

UP News: अपराधी का जब अपराध पकड़ा जाता है, तो वह अक्सर पुलिस के सामने रोता है और बार-बार अपने गुनाहों की माफी मांगता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला यूपी के बहराइच में. यहां देर रात पुलिस की शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. रात में दोनों तरफ से खूब गोलियां चली. गोलियों की आवाज से स्थानीय लोग भी सहम गए.
इस दौरान एक गोली शातिर बदमाश असलम के पैर में भी लग गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस के हत्थे आने के बाद ही असलम बदल गया. जो असलम पहले पुलिस पर फायरिंग कर रहा था, वह अब अल्लाह को याद करते हुए अपने गुनाहों की माफी मांग रहा था और पुलिस के सामने रो रहा था. अब असलम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ज्वेलर्स में की थी लाखों की चोरी
दरअसल बीते 4 नवंबर के दिन बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-लखनऊ नेशनल हाइवे पर स्थित गजाधरपुर चौराहे पर स्थित पाण्डेय ज्वेलर्स में लाखों की चोरी हुई. चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो स्थानीय थानाध्यक्ष के खिलाफ भी पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें...
इस चोरी के खुलासे के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोकर और थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला लगे रहे. बीती रात पुलिस को मुखबिर से इस घटना में शामिल बदमाशों के इस इलाके से गुजरने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया.
बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश असलम के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने पकड़ लिया. असलम का साथी भी पकड़ लिया गया. मगर एक बदमाश भागने में कामयाब रहा.
पुलिस ने ये बताया
इस घटना पर एस.पी.सिटी रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया, ये बदमाश 4 नवंबर की चोरी में शामिल थे. मुखबिर के जरिए सूचना मिली तो पुलिस ने 3 बदमाशों को घेर लिया. इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में बदमाश असलम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. एक अन्य बदमाश अबरार को भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. एक बदमाश फरार हो गया है. जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा.