प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देती थी पत्नी, लव मैरिज के बाद CA ने रची खौफनाक साजिश

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां टूंडला में रहने वाले एक बच्चे के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट उदय प्रताप सिंह ने 2 साल पहले अपनी पहली पत्नी शालू को बिना तलाक दिए एक अन्य युवती ममता से प्रेम विवाह कर लिया. फिर ममता की ही हत्या कर डाली. अब इस मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

लव मैरिज के बाद पत्नी को दी खौफनाक मौत

बता दें कि टूंडला इलाके में रहने वाला उदय प्रताप सिंह (CA) ने अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरा प्रेम विवाह पचोखरा की रहने वाली युवती ममता से कर लिया. उदयवीर सिंह ने ममता से प्रेम विवाह करने में भी बाद एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ था. दरअसल, दो वर्ष पूर्व किसी ने उदयवीर सिंह और ममता के प्रेम संबंधों की अपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. बदनामी के दर से उदयवीर ने शादी शुदा होते हुए भी ममता से शादी कर ली और इसकी पहली पत्नी यानि शालू अपने पति उदयवीर को छोड़कर एटा में रहने लगी. ममता से शादी करने के बाद का उदयवीर सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई.

‘पत्नी हर घंटे लोकेशन मांगती थी…’

दरअसल, आरोप है कि ममता बहुत शक्की स्वभाव की महिला थी. हर समय उदयवीर सिंह पर पैनी नजर रखती थी कि उदयवीर सिंह कहां जाता है किसी से मिलता है. मोबाइल की लोकेशन क्या है. इसी से तंग आकर उदयवीर सिंह ने ममता से भी निजात पाने के लिए एक प्लानिंग की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसी बनी थी हत्या की प्लानिंग

पुलिस हिरासत में लिए गए उदयवीर सिंह ने बताया कि उसने ममता से मुक्ति पाने के लिए पहले जहरीला इंजेक्शन लगाकर उसकी हत्या करने की सोची थी. लेकिन राज खुल जाने के डर से उसने रात को सोते समय ममता की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. खुद ही रामलीला में देखने चला गया ताकि किसी को शक ना हो. रामलीला देख कर वापस आने पर उसने बताया कि ममता की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है. तड़के ही पुलिस को ममता की संदिग्ध मौत की सूचना दी गई.

शक के आधार पर उदयवीर सिंह पूछताछ शुरू हुई तो पुलिस को उसने गुमराह करते हुए पहले बताया कि ममता की बिजली के करंट लगने से मौत हुई है. लेकिन शव को देखकर पुलिस को शक हुआ. शव को जब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो हत्या की राज खुलते चले गए. उदयवीर सिंह ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि, ‘उसने रात को सोते समय ही सीने में तमंचा रखकर गोली मार दी थी. चूंकि घर के आसपास कई सारे लाउडस्पीकर बज रहे थे इस कारण तमंचे का शोर किसी को सुनाई नहीं दिया. गोली लगते ही ममता की मौत हो गई.’

ADVERTISEMENT

गोली मारकर हत्या की गई

इस घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, ‘उदयवीर सिंह ने अपना जुर्म कबूल लिया है. उसने सबसे पहले अपनी पत्नी और छोटे बच्चों को धोखा देकर दूसरी युवती ममता से शादी कर ली. फिर उससे भी निजात पाने के लिए प्लानिंग की. उदयवीर सिंह ने पहले ही यह प्लानिंग की थी कि वह ममता से मुक्ति पाएगा और उसने 22 अक्टूबर को जब एक नई कर खरीदी थी. 23 अक्टूबर को फिरोजाबाद के मां वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने गया. ताकि आसपास के इलाके के लोगों को यह पता लगे कि दोनों में सही संबंध चल रहे हैं.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT