गाजियाबाद: महिला गार्ड की दरिंदगी के बाद मौत फिर आधी रात शव लेकर शमशान पहुंची पुलिस

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : गाजियाबाद की एक सोसाइटी में 19 साल की महिला सुरक्षाकर्मी के साथ तीन युवकों ने दरिंदगी की जिसके बाद पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि सोसाइटी में उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद गंभीर स्थिति में लड़की को पहले ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. वहीं दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लड़की जिंदगी की जंग हार गई. वहीं पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस रात में ही जबरन उसका दाह संस्कार करना चाहती थी.

पॉश सोसायटी में घटी घटना

बता दें कि ये घटना गाजियाबाद (Ghaziabad News) के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की है. यहां सृष्टि हाई राइज सोसाइटी में तैनात महिला गार्ड के साथ तीन लोगों ने रेप किया था. वहीं गैंगरेप के बाद पीड़ित युवती को आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया और मौके से फरार हो गए थे. स्थिति बिगड़ने पर ग्रेटर नोएडा के वृंदावन अस्पताल से दिल्ली इलाज के लिए रेफर किया गया था. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई.

अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने बनाया दबाव

वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम के बाद गाजियाबाद पुलिस जबरन उसकी रात में ही अंतिम संस्कार कराने में जुट गई. परिजनों ने ये आरोप लगया कि पुलिस उनपर सोमवार रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रही थी. यही नहीं पुलिस ने शव को भी अपने कब्जे में ले रखा था और जबरन अंतिम संस्कार कराए जाने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच परिजनों ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मीडिया के पहुंचते ही मौके से पुलिस के अफसर मौके से निकल गए. मीडिया कवरेज ना कर सके इसके लिए पूरे हिंडन घाट की स्ट्रीट लाइट समेत अन्य लाइट भी बंद कर दी गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिजनों ने लगाया ये आरोप

परिजनों का आरोप है कि उनके यहां रात में अंतिम संस्कार कराया जाने की परंपरा नहीं है और ऐसे में उन्होंने पुलिस से सूर्योदय के बाद अंतिम संस्कार कराए जाने की बात कही था. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और रात के समय में ही मृतका का अंतिम संस्कार कराने के लिए पुलिस शव को लेकर शमशान घाट पहुंच गई. यही नहीं पीड़िता के किराए के मकान के बाहर भी पुलिस का पहरा लगा हुआ है. फिलहाल रात में शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ.

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस घटना पर गाजियाबाद के डीसीपी (ग्रामीण) विवेक कुमार ने बताया कि, ‘लोगों द्वारा किए गए सीसीटीवी फुटेज, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग से, हमने पाया है कि महिला को उसके रखरखाव मैनेजर ने अपने कार्यालय में बुलाया था. आरोपों के मुताबिक, आरोपी अजय ने उसके साथ रेप किया. वह ड्यूटी के लिए मेन गेट पर गई और कुछ देर बाद अपने सहकर्मियों को घटना की जानकारी दी. कुछ देर में वह अस्वस्थ महसूस करने लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया. हमने महिला के लिखित बयान और उसके चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्भाग्य से कल (28 अगस्त) अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT