महोबा में महिला सिपाही ही सुरक्षित नहीं? पीड़िता ने बताया कैसे-कैसे उसके साथ छेड़छाड़ की गई
महोबा जिले में तैनात एक महिला आरक्षी के साथ छेड़छाड़ की गई और उसे मानसिक रूप से प्रताणित भी किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला आरक्षी के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस कार्यालय में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी निकला. जैसे ही मामले की जानकारी सामने आई, वैसे ही पुलिस कार्यालय में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

Mahoba News: उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा देने तमाम दावे किए हैं, लेकिन महोबा से आई एक खबर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. आरोप है कि महोबा जिले में तैनात एक महिला आरक्षी के साथ छेड़छाड़ की गई और उसे मानसिक रूप से प्रताणित भी किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला आरक्षी के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस कार्यालय में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी निकला. जैसे ही मामले की जानकारी सामने आई, वैसे ही पुलिस कार्यालय में हड़कंप मच गया. फिलहाल तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.









