फतेहपुर में विद्युतकर्मी को गोली मारी गयी, हालत गंभीर
फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम प्रधान के पति ने सोमवार देर शाम को विद्युत विभाग के अनुबंधित लाइनमैन को…
ADVERTISEMENT
फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम प्रधान के पति ने सोमवार देर शाम को विद्युत विभाग के अनुबंधित लाइनमैन को गोली मार दी.
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के धाता फीडर के भदौहा गांव में कुछ गड़बड़ी हो गयी थी जिसे लाइनमैन सूरज कुमार यादव (30) ने ठीक कर दिया था, लेकिन सोमवार को दोबारा गड़बड़ी हो गई.
उन्होंने बताया कि चांदपुर औढेरा गांव की ग्राम प्रधान का पति सुनील तिवारी अपने दो अन्य साथियों के साथ सूरज के घर जा धमका और तत्काल विद्युत गड़बड़ी ठीक करने के लिए कहा. सिंह के अनुसार जब उसने (सूरज ने) अगले दिन ठीक करने की बात कही तो सुनील ने उसे गोली मार दी.
एसएचओ ने बताया कि घायल विद्युतकर्मी की हालत गंभीर है, उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सूरज चांदपुर औढेरा गांव का निवासी है और कनपुरवा विद्युत पॉवर हाउस में अनुबंधित लाइनमैन है.
सिंह ने बताया कि हमले के सिलसिले में सुनील तिवारी और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘फतेहपुर DM की गाय की तबीयत हुई खराब’, इलाज के लिए उतारी गई 7 डॉक्टरों की फौज, लेटर वायरल
ADVERTISEMENT