‘काश तुम होती तो अच्छा होता’, मोबाइल पर स्टेटस लगा बड़े भाई ने छोटे भाई को मार दी गोली, हुई मौत
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की…
ADVERTISEMENT
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या से पहले आरोपी ने’ फोन पर एक स्टेटस भी लगाया, जिसमें लिखा था कि, ‘शादी का मौसम आने वाला है काश तुम होती तो कितना अच्छा होता.’ छोटे भाई की हत्या करने वाले बड़े भाई की फोटो के साथ यह स्टेटस चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बड़े भाई ने गोली मारकर की छोटे की हत्या
बता दें कि कानपुर के जूही इलाके में रहने वाले अजमत खान के चार बेटे थे. अजमत खान की मौत हो चुकी है. उनके चारों बेटे अपनी मां के साथ घर में एक साथ रहते हैं. मंगलवार सुबह अजमत खान के तीसरे बेटे इरफान खान ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में उनके बड़े भाई आरजू खान ने सबसे छोटे भाई अजमत खान की गोली मार का हत्या कर दी है. अजमत को सुबह गोली मारी गई थी. गोली क्यों मारी गई फिलहाल यह पता नहीं चल सका है. गोली की आवाज सुनते ही दूसरे भाई ऊपर पहुंचे तो आरजू खान गोली मार कर भाग रहा था. घायल भाई को लेकर परिवार के लोग रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.
मोबाइल स्टेटस बना चर्चा का विषय
इस दौरान जब हत्यारे भाई आरजू खान का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें उसकी फोटो के साथ स्टेटस लगा हुआ था. जिसमें लिखा था कि, ‘मौसम शादी का आने वाला है. काश तुम होती तो कितना अच्छा होता.’ इसके साथ एक लड़की का नाम भी लिखा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि, ‘मंगलवार सुबह एक युवक ने सूचना दी थी कि उसके घर में उसके बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम अदनान खान है. बड़े भाई ने गोली मारी है. बॉडी का पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT