नोएडा: ई-रिक्शा चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में यूं पकड़ा, 2 हुए फरार

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा की सेक्टर 113 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके एक साथी को भी पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, अन्य 2 बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं. इनके कब्जे से चोरी की ई रिक्शा, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

अब तक क्या आया सामने?

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, “3 मार्च, 2022 को इन बदमाशों ने सोरखा शराब के ठेके के पास से एक ई-रिक्शा की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित की शिकायत के बाद सेक्टर 113 थाना पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. आज (सोमवार) सेक्टर 113 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ई-रिक्शा चोरी करने वाले बदमाश एफएनजी रोड के पास से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं.”

उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद पुलिस ने एफएनजी रोड पर बेरिकेडिंग लगा दी, तभी सामने से ई-रिक्शा में चार बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए सुपरटेक टावर, पुस्ता रोड की ओर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश सुनील के पैर में गोली लग गई. वहीं एक अन्य बदमाश ब्रह्मपाल को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके फरार हो गए. फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है.”

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने आगे बताया कि ये बदमाश मूल रूप से बदायूं जनपद के रहने वाले हैं. ये नोएडा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए 15 से 20 दिन यहां रहते थे और घटना को अंजाम देने के बाद वापस बदायूं चले जाते थे.

रणविजय सिंह के मुताबिक, घायल बदमाश सुनील पहले भी जेल जा चुका है. फिलहाल अन्य फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. इनके कब्जे से 3 मार्च को चोरी हुई ई-रिक्शा अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: 22 वर्षीय युवती से रेप के आरोप में पीजी मालिक गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT