डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ आरोपी पूर्व MLA राजन तिवारी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्वांचल के डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला के साथी पूर्व विधायक राजन तिवारी को यूपी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. राजन को बिहार की मोतिहारी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से राजन नेपाल भागने की फिराक में थे. दिसंबर 2005 से उत्तर प्रदेश की कोर्ट से राजन तिवारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. राजन बिहार के मोतिहारी जिले के गोबिंदगंज विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

राजन तिवारी को हरैया थाना इलाके में थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. ध्यान देने वाली बात है कि यूपी के डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी के साथ चार अपराधियों पर गोरखपुर के कैंट थाना में 15 मई 1998 को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.

इनके खिलाफ यूपी में दर्ज हैं कई मुकदमें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सोहगौरा गांव के रहने वाले राजन तिवारी का नाम 90 के दशक के माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ कई अपराधों में आया. श्रीप्रकाश शुक्ला के संपर्क में आने और अपराध जगत में नाम आने के बाद राजन तिवारी की गिनत बाहुबलियों में होने लगी. यूपी के महराजगंज की लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे वीरेंद्र प्रताप शाही पर हमले में भी राजन तिवारी का नाम आया था. इस घटना में माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. यूपी पुलिस के लिए वांटेड बन चुके राजन तिवारी ने बिहार का रुख किया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बृजेश सिंह के नए दुश्मन BKD का नाम आया सामने, इस वीडियो में जानिए उस शख्स की पूरी कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT