अखलाक लिंचिंग: भड़काऊ भाषण देने को लेकर भाजपा नेता संगीत सोम दोषी करार
Greater Noida News: साल 2015 में हुए अखलाक हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक और फायर ब्रांड नेता संगीत सोम (Sangeet Som) को दोषी माना…
ADVERTISEMENT

Greater Noida News: साल 2015 में हुए अखलाक हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक और फायर ब्रांड नेता संगीत सोम (Sangeet Som) को दोषी माना गया है. संगीत सोम पर आरोप था कि उन्होंने अखलाक की लिंचिंग के बाद बिसाहड़ा में भड़काऊ भाषण दिया था.
आपको बता दें कि नोएडा के बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 को गोहत्या के शक में भीड़ ने अखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस घटना के सामने आने के बाद गांव में धारा 144 लगा दी गई थी भाजपा नेता संगीत सोम बिसाहड़ा गांव पहुंचे थे. उनपर आरोप था कि उन्होंने धारा 144 होने के बाद भी गांव में भड़काऊ भाषण दिया था.
भड़काऊ भाषण के मामले में भाजपा नेता संगीत सोम को गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट ने दोषी माना है और उनपर 800 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. गौरतलब है कि संगीत सोम का नाम मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भी सामने आया था.
अक्सर चर्चाओं में रहते हैं संगीत सोम
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में संगीत सोम ने दशहरा के अवसर पर शस्त्र उठाने को लेकर विवादित बयान दिया था.उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में हमें फिर से शस्त्र उठाने होंगे.
देश में बढ़ती हुए जनसंख्या को लेकर उन्होंने कहा था कि जनसंख्या अनुपात में जिस तरह से बदलाव हो रहा है ये हमारे देश के लिए चिंता का विषय है. जब से हमारे देश में आबादी बड़ी है तभी से सिर तन से जुदा होने की खबरे लगातार सामने आ रही हैं. इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है. किसान, टेलर से लेकर डॉक्टर तक के सिर तन से जुदा हो रहे हैं तो ऐसे में क्या देश के लोग शांत बैठे रहेंगे.
क्या एंटी मुस्लिम हैं संगीत सोम? बीजेपी विधायक ने दिया ये जवाब