UP: हाथ में तमंचा लेकर बन गए थे ‘कालीन भैया’, धमकाते भी थे, वीडियो ने जेल पहुंचाया

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक युवक को ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के किरदार ‘कालीन भैया’ की नकल करना महंगा पड़ गया है. दरअसल, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ‘कालीन भैया’ के किरदार को कुछ इस तरह निभाया था कि लोग उस स्टाइल के दीवाने हैं, लेकिन यह दीवानगी अब चंदौली के युवक को भारी पड़ गई है.

बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से चंदौली पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि सकलडीहा इलाके के महेशी गांव निवासी युवक अभिमन्यु सिंह ने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के ‘कालीन भैया’ के डायलॉग पर इंस्टाग्राम रील बनाई है. ट्विटर पर यह भी जानकारी दी गई थी कि यह युवक वैसे भी गांव में लोगों को पिस्टल दिखाकर डराता धमकाता रहता है.

इस सूचना पर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और पुलिस टीम भेजकर महेशी गांव से युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करवा लिया. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक काफी दबंग किस्म का है और इसका पुराना अपराधिक इतिहास भी है. 

चंदौली के डिप्टी एसपी ने बताया, “अभिमन्यु सिंह पुत्र राजकुमार सिंह ग्राम महेशी थाना सकलडीहा को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एक ट्विटर यूजर ने इंस्टाग्राम का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें एक लड़का एक वेब के डायलॉग बोल रहा था. उसका शस्त्र बरामद कर लिया गया है. पूर्व में भी उसके ऊपर मुकदमा दर्ज है. यह दबंग टाइप का लड़का है. इसका अपराधिक रिकॉर्ड भी है.”

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाले युवक पर कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह के मजाकिया कमेंट्स सामने आ रहे हैं. किसी ने लिखा है कि ‘कालीन भैया’ आ गए थाने की जमीन पर, तो किसी ने लिखा है कि ‘कालीन भैया’ गए जेल.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सांड़ों से कैसे परेशान हैं चंदौली के किसान, क्या यूपी में ये मुद्दा BJP पर पड़ेगा भारी?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT