नोएडा: वॉशिंग पाउडर के डिब्बे में भरकर ले जा रहे थे कैश, यूं सामने आई नोटों की कहानी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने बुधवार को एक कार में सवार दो युवकों के पास से चार लाख 72 हजार रुपए…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने बुधवार को एक कार में सवार दो युवकों के पास से चार लाख 72 हजार रुपए की कथित अवैध राशि बरामद की, जिसे कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था.
बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धन-बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाए गए स्थैतिक निगरानी दल-दो और सेक्टर 58 थाना पुलिस ने सेक्टर 61 में एक कार से 4,72,400 रुपये जब्त किए. कार सवार दोनों युवक नकदी के बारे में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार शाम को कार से बरामद 4 लाख 72 हजार 400 रुपये की राशि को कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बों में छिपाया गया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान कार सवार अरुण कुमार सक्सेना और संजीव कुमार झा बरामद की गई राशि के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके.
पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने आगे बताया कि विधानसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा: ‘साइबर ठगों ने आईटी कंपनी के खाते से क्रिप्टोकरंसी निकाली’, पुलिस ने जांच शुरू की
ADVERTISEMENT