माफिया मुख्तार के इन दो करीबियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, दोनों ने किया था ये काम
mau जिला प्रशासन के आदेश के बाद मऊ की राजस्व टीम और भारी पुलिस की मौजूदगी में मुख्तार अंसारी के दो करीबियों के मकान पर बुल्डोजर चलाया गया.
ADVERTISEMENT

Mau News: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों और सहयोगियों की मुश्किलें कम होती हुई नहीं दिखाई दे रही हैं. मऊ सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी मुख्तार और उसके करीबियों पर सरकार और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रशासन के आदेश के बाद मऊ की राजस्व टीम और भारी पुलिस की मौजूदगी में मुख्तार अंसारी के दो करीबियों के मकान पर बुल्डोजर चलाया गया. आरोप है कि इन दोनों ने सड़क के किनारे नक्शे के विपरीत अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया था, जिसे गिराया दिया गया है.









