बुलंदशहर: धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लघुशंका करने गई नाबालिग से गैंगरेप, दो गिरफ्तार

मुकुल शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लघु शंका करने गयी एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा जबरन एकांत में ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी मंदिर पर भागवत सुनने गई थी. इसी दौरान वो लघुशंका करने गई. उसके पीछे दो लड़के लग गए और उसको अकेले में पाकर दोनों ने बलात्कार किया. काफी देर तक जब लड़की कार्यक्रम में नहीं लौटी तो माता-पिता को चिंता होने लगी. उन्होंने उसकी तलाश शुरू की.

रात में लगभग 8:00 बजे पीड़िता बदहाल हालात में मिली. जैसे ही नाबालिग को होश आया उसने अपनी आपबीती बताई. जिसपर परिजनों ने तहरीर थाने में दी. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अनूप शहर सीओ अन्वितका उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी: किशोरी की मौत के खुलासे का दावा, बड़ी बहन ने प्रेमियों से कराया गैंगरेप-हत्या

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT