रेप के आरोप में जेल में बंद BSP सांसद अतुल राय की बढ़ीं मुश्किलें, लगा गैंगस्टर एक्ट

भाषा

रेप के आरोप में जेल में बंद घोसी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर शनिवार को लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

रेप के आरोप में जेल में बंद घोसी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर शनिवार को लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. साथ ही एक अन्य आरोपी सुजीत बेलवा पर भी इस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अनुसार, सांसद अतुल राय और सुजीत बेलवा पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों पर लगीं गंभीर धाराओं और जनहित को देखते हुए लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि राय ओर बेलवा दोनों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियां जब्त की जाएंगी.

BSP सांसद अतुल राय को झटका, रेप केस मामले में अग्रिम विवेचना कराने की अर्जी हुई खारिज

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp