धनंजय की पत्नी के खिलाफ की थी चुनाव लड़ने की कोशिश, BJP नेता प्रमोद यादव की हुई हत्या, जौनपुर में हड़कंप
जौनपुर में भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या कर दी गई है. भाजपा नेता साल 2012 में बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पूर्व पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हुए थे. मगर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT

मृतक भाजपा नेता प्रमोद यादव
Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रमोद यादव (Pramod Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. भाजपा नेता की हत्या से हड़कंप मच गया है. बता दें कि भाजपा नेता ने साल 2012 में बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पूर्व पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की कोशिश की थी. मगर ये चुनाव नहीं लड़ा पाए थे. किसी कारणों से इनका नॉमिनेशन रद्द हो गया था. बता दें कि इस चुनाव में सपा के पारसनाथ यादव ने विजयी हासिल की थी तो धनंजय सिंह की पूर्व पत्नी जागृति सिंह दूसरे स्थान पर रही थी.









