युवाओं को नशे के दलदल से निकालने के बिजनौर पुलिस ने शुरू किया ‘नया सवेरा’ अभियान, जानें
Bijnor News: बिजनौर पुलिस ने नव युवकों को नशे की लत से निकालने के लिए ‘नया सवेरा’ अभियान शुरुआत की है. इस अभियान के तहत…
ADVERTISEMENT
Bijnor News: बिजनौर पुलिस ने नव युवकों को नशे की लत से निकालने के लिए ‘नया सवेरा’ अभियान शुरुआत की है. इस अभियान के तहत जो युवक नशे की लत में पड़ चुके हैं, उनको नशे की लत से बाहर निकालने के लिए पुलिस उनका इलाज कराएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाएगी जो नशे का कारोबार कर रहे हैं. इसी अभियान के तहत सभी मेडिकल स्टोर और दवा विक्रेताओं को भी जोड़ा गया है. उनसे सहयोग मांगा गया है कि वह अपने मेडिकल स्टोर पर किसी तरह की भी नशीली दवाइयों की बिक्री ना करें और दवाई सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर ही दें.
पुलिस ने इस अभियान में लोगों को जोड़ने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया. पुलिस लाइन्स में हुए इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि नया सवेरा अभियान का उद्देश्य नशा बेचने वालों को चिह्नित करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है. तथा समुदाय का सहयोग लेते हुए नशा करने वालों को नशे की लत से निकालकर उनके जीवन में ‘नया सवेरा’ लाना है.
उन्होंने बताया कि समाज में नशे की प्रवृत्तियां तेजी से बढ़ने के कारण यह सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है कि जो युवा इस नशे के दलदल में फंसे हैं, उन्हे चिह्नित कर इस दलदल से निकालने/सुधारने का काम करेंगे. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अधिकतर युवा इंजेकशन/टेबलेट जैसी नशे की दवाई मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं. मेडिकल स्टोर पर दवाई बेचने वालों से आग्रह किया गया है कि ऐसे युवाओं को चिह्नित करें और ऐसी दवा जो नशे के लिए उपयोग की जाती है बिना डॉक्टर के पर्चे के उसे न दें.
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अनुरोध किया गया कि नशे की इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने में वे पुलिस की मदद करें. उन्होंने कहा कि ‘नशा मनुष्य को दलदल में ले जाता है और उससे अपराध कराता है और उस अपराध से हम सभी प्रभावित होते हैं. ये नशा ही है जो उसे अपराध के कुचक्र में फसाता है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बिजनौर: टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, जातिसूचक गाली भी दी, हालत गंभीर, आरोपी हिरासत में
ADVERTISEMENT