बिजनौर: एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की महिला की हत्या

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बिजनौर में एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर शीलकुंज कॉलोनी में अज्ञात महिला की दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया है. मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान कर रही है. महिला की हत्या के पीछे कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, “शीलकुंज कॉलोनी में दो बाइक सवार बदमाशों ने कॉलोनी से गुजर रही एक महिला के कनपटी से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी है. बदमाशों की तलाश के लिए इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.” वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से कॉलोनी के लोगों में खौफ पसर गया है. इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों का कहना है कि हम लोग अब दिन में भी सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुजफ्फनगर: दहेज के लिए बहू की हत्या के आरोप में सास अरेस्ट, पति पहले ही चुका है गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT