भदोही: शादीशुदा को पाने के लिए युवक ने रची साजिश, किडनैपिंग के वीडियो ने बचाई पति की जान

महेश जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भदोही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. पुलिस ने मामले के खुलासे का दावा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विवाहिता के पति को सकुशल छुड़ा लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने विवाहिता के पति का अपहरण कर चाकू और असलहे के दम पर डराकर पत्नी को फोन कराकर तीन तलाक बोलने पर मजबूर कर दिया. पुलिस की मानें तो मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है.

आरोपी ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर सरेराह अपहरण की घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आशिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से असलहा, चाकू और कार बरामद किया है. आरोपियों ने जौनपुर से भदोही में आकर इस घटना को अंजाम दिया है.

विवाहिता से प्रेम करता था युवक

पुलिस के मुताबिक कालीन कंपनी में काम करने वाले रिजवान की दो माह पहले जौनपुर जिले में शादी हुई थी. जिस युवती से उसकी शादी हुई थी उससे जौनपुर का युवक मुअज्जम प्रेम करता था और उसने प्रेमिका को पाने के लिए बुधवार को अपने तीन साथियों के साथ कार से भदोही पहुंचा. उसने सरेराह असलहे के दम पर रिजवान का अपहरण कर उसे कार में डाला और फरार हो गया. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो रिकार्ड कर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो से मिली पुलिस को मदद

वायरल वीडियो में कार का नंबर पता चलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने कार को जौनपुर के रास्ते में पकड़ लिया और अपहरण किए गए युवक को बरामद करते हुए चार आरोपी मुअज्जम, कैफ, फजलुर्रहमान व ड्राइवर रुस्तम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है की मुअज्जम रिजवान की पत्नी से चार वर्षो से प्रेम करता था और उसे पाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. अपहरण के बाद असलहा से डरा कर मुअज्ज्जम ने रिजवान से उसकी पत्नी को फोन कराकर तीन तलाक बुलवाया. रिजवान ने बताया कि वह डरा हुआ था, इसलिए उसने टूटे-फूटे शब्दों में कई बार तलाक बोला.

मैं रोज की तरह कंपनी जा रहा था. रास्ते में मेरा अपहरण कर लिया गया. रास्ते में मेरे ससुर और पत्नी को फोन लगाकर मुझसे तलाक तलाक बुलवाया गया. साथ ही ससुर से बोलने को कहा गया कि अपनी बेटी को अपने पास रखे. मेरे पास भेजने की जरूरत नहीं है. मुझे धमकी भी दी गई कि तुम मेरे रास्ते से हट जाओ नहीं तो तुम्हारे परिवार को मार देंगे.

रिजवान, अपहृत युवक

ADVERTISEMENT

आज दस बजे एक शख्स के अपहरण की सूचना मिली और एक वीडियो मिला. वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को बरामद कर लिया. चार आरोपी गिरफ्तार हैं इनके पास से एक अवैध असलहा, एक एयर पिस्टल, मोबाइल और कार बरामद कर लिया गया है. जिस युवक रिजवान का अपहरण हुआ था उसकी शादी बीते मई में जौनपुर में हुई है. अपहरण करने वालों में शामिल मुअज्ज्म रिजवान की पत्नी से पिछले चार वर्षो से प्रेम करता था और इसलिए उसने फोन लगाकर रिजवान से अपनी पत्नी को तीन तलाक कहने के लिए बोला.

राजेश भारती, एडिशनल एसपी भदोही

बांदा: प्रेमी-प्रेमिका ने भगवान कृष्ण को साक्षी मान की शादी, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT