बरेली: किशोरी से रेप के दोषी बुजुर्ग को उम्रकैद की सजा
बरेली जिले की एक अदालत ने किशोरी से रेप के एक मामले में मात्र 16 दिन के अंदर सुनवाई पूरी कर दोषी करार दिए गए…
ADVERTISEMENT
बरेली जिले की एक अदालत ने किशोरी से रेप के एक मामले में मात्र 16 दिन के अंदर सुनवाई पूरी कर दोषी करार दिए गए बुजुर्ग को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित गुलाब नगर में दिनेश मिश्रा (64) नामक व्यक्ति ने पिछली 26 अगस्त को 14 वर्षीय लड़की को प्रसाद देने के बहाने घर में बुलाया और रेप किया. इस मामले में 16 सितंबर को दिनेश के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
16 नवंबर को मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया और 18 नवंबर को अदालत ने सुनवाई शुरू की. 16 दिनों के बाद, शनिवार को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) रामदयाल ने दिनेश को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.
आजमगढ़: हत्या के मामले में 20 साल बाद आया फैसला, छह को उम्रकैद, लगा ₹28-28 हजार का जुर्माना
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT