बाराबंकी: 10 दिन तक नानी अपने नाती के शव के साथ रही, लाश में पड़ गए थे कीड़े, मची सनसनी

सैयद रेहान मुस्तफा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki News) जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 10 दिन तक एक नानी अपने नाती के शव के साथ घर में ही रही. इस दौरान लाश में कीड़े पड़ गए थे और भयंकर बदबू पूरे मोहल्ले में फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदबू वाले घर को खुलवा कर चेक किया तो एक बुजुर्ग महिला अपने मरे हुए नाती के पास बैठी थी.

पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मनोरोगी है और मृतक लड़के का नाम प्रियांशु है, जिसकी उम्र लगभग 17-18 साल होगी.

बता दें कि रविवार शाम बाराबंकी शहर के मोहरिपुरवा मोहल्ले में एक ऐसी दुर्गंध फैली कि बदबू से मोहल्ले वाले परेशान हो गए. पुलिस को सूचना दी तो पुलिस आई और घर में जाकर दृश्य देख पुलिस के भी होश उड़ गए. विगत कई दिनों से उठ रही दुर्गंध के कारण जब मोहल्लेवासियों को अत्यधिक परेशानी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

घर में मौजूद एक 65 वर्षीय महिला एक शव के साथ मौजूद थी. शव लगभग 10 दिन पुराना था, जो पूरी तरीके से सड़ चुका था. जानकारी के मुताबिक, सीओ सिटी बीनू सिंह ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक लड़का वृद्धा का नाती बताया जा रहा है. युवक के माता-पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है, जिसके उपरांत वह अपनी नानी के साथ ही रहता था. वृद्धा के परिजन, जो दूसरे जिले में निवासित है, उन्हें सूचना दे दी गई है. सीओ सिटी बीनू सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT