बांदा: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘मौत की जिम्मेदार वो लड़की’, तमंचा चला और रुक गई सांसें
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक ने कथित तौर पर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मामला शहर कोतवाली के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक ने कथित तौर पर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मामला शहर कोतवाली के कटरा मोहल्ले का है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. बताया जा रहा है कि कानपुर का रहने वाला यह युवक हिमालयन कंपनी में एमआर था, जिसकी तैनात बांदा में थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुसाइड नोट में उसने एक लड़की से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात भी लिखी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि सुसाइड से पहले युवक ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था ‘अलविदा’.
अब तक क्या सामने आया?
पुलिस के मुताबिक, युवक ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर कॉल डिटेल निकालकर जांच की जा रही है. सुसाइड नोट में एक लड़की की बात सामने आई है, जिसका उससे कथित तौर पर अफेयर चल रहा था.
सीओ राकेश सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि वह गोली मारकर सुसाइड कर रहा है, जिसकी जिम्मेदार एक लड़की होगी. उन्होंने कहा कि अब प्यार एकतरफा था या दोतरफा इसकी जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य आएंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. साथ ही पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: खुद पुलिसवालों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, बिना नंबर प्लेट-हेलमेट के बुलेट पर सवार
ADVERTISEMENT